60 हजार रुपए के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए श्योपुर सहित 4 जिलों के 20 थानों की पुलिस अलर्ट पर है और बदमाश गिरोह की मूवमेंट को लेकर मुखबिर तंत्र के जरिये उनके मददगारों पर शिकंजा कसने में जुटी है, ताकि मददगार के सहारे गुड्डा गुर्जर गिरोह तक पहुंच सके। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश बाद श्योपुर के साथ, शिवपुरी और मुरैना ग्वालियर पुलिस गिरोह को पकड़ने में देर नही करना चाहती है। यही वजह है कि सभी जिलों के एसपी ने मुरैना के गुड्डा गुर्जर गिरोह का क्षेत्र माने जाने वाले पहाड़गढ़ के जंगल से लगती सीमाओं को सील कर दिया है। साथ ही संबधित थानों को अलर्ट पर रहने की हिदायत देते हुए उनको सतत सर्चिंग करते रहने को कहा है।
श्योपुर जिले के पांच थानों की पुलिस और एसएएफ की पुलिस टीम जिले की सीमा से सटे जंगल में गिरोह के लिए जाल बिछाते हुए उसके मददगारों के सहारे उस तक पहुंचने में जुटी है। इसमें 44 के करीब पुलिस जवान शामिल है। मुरैना जिले के कैलारस ब्लॉक के 5 थानों की पुलिस भी गुड्डा गुर्जर गिरोह की तलाश में जुटी है, लेकिन गिरोह का सुराग नही लग पा रहा है, मुरैना के 5 थानों के 20 जवान के साथ ही, यहां के क्राइम के भी इतने जवान जंगल सर्चिंग कर रहे हैं। शिवपुरी एसपी ने बताया है कि उन्होंने गोपालपुरा, गोवर्धन, बैराड़, सुभाषपुर, नरवर, बमहारी थानों को अलर्ट पर रखा है, वहीं ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया है कि गुड्डा गुर्जर गिरोह के मद्देनजर तीन थाने भँवरपुरा, घाटीगांव और तिघरा को अलर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गुड्डा गुर्जर को दबोचने के लिए श्योपुर सहित मुरैना, शिवपुरी और ग्वालियर पुलिस घेराबंदी कर रही है। हालांकि गुड्डा गुर्जर गिरोह का मूवमेंट मुरैना और ग्वालियर के जंगल में बताया जा रहा है,लेकिन सभी 4 जिलों की पुलिस।इसको लेकर अलर्ट है और इसे दबोचना चाहती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.