कांग्रेस विधायक गांव की कटी हुई बिजली को जोड़ने के लिए खुद ही खंभे पर चढ़ गए। बिजली कंपनी ने गांव की सप्लाई बंद कर दी थी। विधायक को जब यह पता चला तो वे बिना सेफ्टी किट पहने पोल पर चढ़े और लाइन जोड़ दी। इस दौरान लाइन चालू होती तो उनकी जान भी जा सकती थी।
सोमवार से प्रदेशभर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है, जो कि राहुल गांधी वाली मुख्य यात्रा में जाकर मिलेगी। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भारत जोड़ो यात्रा लेकर काठोदी गांव पहुंचे थे। रात में यहां पर बिजली नहीं थी। गांववालों ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर कंपनी ने गांव की बिजली सप्लाई काट दी है।
बिल जमा नहीं करने पर काटी थी लाइन
विधायक ने जब काठोदी गांव के ग्रामीणों से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी का बिल बकाया है। इसे हम मौजूदा हालात में जमा नहीं करा पा रहे हैं। हमारे पास जो पैसा था वह खेती और गृहस्थी के कामों में लगा चुके हैं। हमने बिल जमा करने के लिए समय मांगा था। अधिकारियों ने तत्काल बिल जमा कराने को कहा। हम नहीं कर सके तो उन्होंने हमारे गांव की लाइन काट दी।
जानलेवा है बिना सेफ्टी किट पहने खंभे पर चढ़ना
ग्रामीणों की समस्या सुनकर विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर बात की। लेकिन बात नहीं बनी तो मंगलवार को वे खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़ गए। उनके साथ ग्रामीण भी थे। उन्होंने मिलकर गांव की बिजली सप्लाई चालू कर दी। विधायक ने कोई सेफ्टी किट भी नहीं पहनी थी। ग्रामीणों ने कहा कि यह बेहद जोखिम भरा काम था। मौके पर बिजली कंपनी की कोई टीम भी नहीं थी। ऐसे में अगर लाइन में करंट दौड़ जाता होता तो यह जानलेवा हो सकता था।
खबर आगे पढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं...
विधायक बोले- 20 दिन का समय तो अंग्रेज भी देते थे
गांव की बिजली सप्लाई जोड़ने के बाद कांग्रेस विधायक जंडेल ने कहा- किसानों ने बिल जमा करने के लिए 20 दिन का समय मांगा था। इतना समय तो अंग्रेज और दूसरे लोग भी दे देते थे। मैंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से फोन पर बात की तो अफसरों ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि बकाया बिल तत्काल जमा कराया जाए। सरकार किसानों को 20 दिन की मोहलत ना दे सकी।
विधायकों के सनसनीखेज कारनामों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
हमेशा सुर्खियों में बने रहते है विधायक जंडेल
विवादित बयानों और जोखिम भरे स्टंट करना कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की पुरानी आदत है। शायद सुर्खियों में बने रहने के लिए वह इस तरह के काम आए दिन करते रहते हैं। पूर्व में विधायक ने विधानसभा में कुर्ता भी फाड़ा था। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मांग को लेकर हंगामा किया था। पढ़ें पूरी खबर...
विधायक का विवादित बयान
श्योपुर में जन सभा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा था कि तुम गायों को रोड पर मरवा रहे हो। इसके बाद कहा- सीएम शिवराज सिंह चौहान को श्योपुर क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। सीएम यहां आए तो उन्हें जूतों की माला पहना देंगे। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.