वर्तमान में असंतुलित होती पर्यावरण की स्थिति को संतुलन में लाने और लगातार बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन की गति को नियंत्रित करने के लिए पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता सुचेताहंबीर सिंह द्वारा छात्रों के बीच एक जागरूकता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को अत्यधिक व अनावश्यक रूप से उपयोग किए जा रहे। प्राकृतिक संसाधनों कोयला व प्राकृतिक गैस से उत्पादित होने वाली बिजली की खपत को कम करने, आर्गेनिक खेती करने, वृक्षारोपण करने तथा स्वच्छ सौर व पवन ऊर्जा के उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान यह भी कहा कि जीवाश्म ईंधन कोयला, तेल या गैस से उत्पन्न होने वाली बिजली की खपत से कई प्रकार का प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार ग्रीनहाउस गैसों कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रस आक्साइड का उत्सर्जन अधिक मात्रा में होता है, जिससे जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिल रहा है, जिसे हरित विद्युत ऊर्जा, पर्यावरण के लिए जीवनशैली पद्धति, साइकिल उपयोग और सभी प्रकार की पर्यावरण संरक्षण की आदतों के द्वारा रोका जा सकेगा। इस दौरान आनंद यादव आदि सभी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.