करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर का मामला:सुबह से लापता थी बेटी, घर से 200 मीटर दूर कुएं में मिला नाबालिग का शव

करैरा14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर गांव की एक 14 साल की किशोरी मंगलवार सुबह घर से लापता हो गई। जिसका शव दोपहर घर से 200 मीटर दूर गांव के एक खेत में बने हुए कुएं में मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची करैरा थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के शव को कुए से बाहर निकालकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई थी परिजनों ने जब तलाश की तो उसका कोई भी सुराग नहीं लगा सका। सिल्लारपुर गांव में स्थित उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर खेत में बने एक कुएं के किनारे लापता किशोरी के चचेरे भाई सीताराम लोधी को किशोरी की चप्पल और कपड़े दिखाई दिए लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका।

सीताराम ने परिजनों को इसकी सूचना तत्काल दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने आस-पड़ोस तलाशने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मोटर पंप के जरिए कुएं का पानी खाली करवाया तब कहीं जाकर कुएं की तलहटी में किशोरी का शव दिखाई दिया।

पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से खटिया और रस्सी की मदद से किशोरी के शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि किशोरी मानसिक रूप से कमजोर थी। किशोरी कुएं पर नहाने के लिए अकेली निकल गई होगी। इसी दौरान संभवत वह हादसे का शिकार होकर कुएं में गिर गई होगी। करैरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...