कोलारस नगर परिषद के चुनावों के नतीजों से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी असंतुष्ट दिखे और अधिक से अधिक वार्डों पर भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा कब्जा न जमा पाने का ठीकरा अपनी ही पार्टी के तीन पूर्व विधायकों पर फोड़ दिया। कुल मिलाकर भाजपा से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कोलारस नगर परिषद में भाजपा पार्षदों को मिली हार का जिम्मेदार कोलारस से रह चुके तीन पूर्व विधायकों को माना है। गौरतलब तलब है कि कोलारस नगर परिषद के घोसित चुनाव परिणामों में भाजपा प्रत्याशियों का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा कोलारस नगर परिषद के 15 वार्डों में से 7 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी जीते हैं। कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक वार्ड ही लग सका है एक वार्ड पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिए वहीं कोलारस नगर परिषद के 6 वार्डों में निर्दलीयों ने जीत दर्ज कराई है।
तीन विधायकों ने रची थी भाजपा कैंडिडेट को हराने की साजिश
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज नगर परिषद कोलारस के परिणाम घोसित होने के बाद कोलारस के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के निवास पर पहुँचे थे इसी दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कई लोग ऐसे थे जिन्हें टिकिट नहीं मिल सका था इसके बाद भी उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कराई है हर किसी को टिकिट देना सम्भव नहीं होता है कोलारस नगर परिषद में भाजपा के 7 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है कुछ जीते निर्दलीयों को पुनः पार्टी में सम्मलित कर वह कोलारस नगर परिषद की अध्यक्ष सीट पर भाजपा का ही अध्यक्ष बैठाएंगे।
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व के तीन-तीन विधायकों ने क्या किया यह कोलारस की जनता जानती है इस तीनों पूर्व विधायकों के द्वारा निर्दलीयों को चुनाव में उतारकर भाजपा पार्टी को डेमेज करने की कोशिश की है।
तीन विधायकों की करतूत कोलारस की जनता भी जानती है उक्त तीनों विधायकों ने अलग से कार्यालय खोलकर कर भाजपा को हराने के कार्य किया है। इसके अतिरिक्त विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जीते हुए भाजपा पार्षदों और कुछ निर्दलीय पार्षदों के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां उपस्थित होकर कोलारस नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा करने की बात कही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.