मानव सेवा समिति की पहल:रक्तदान कर जरूरतमंद की बचाई जान

शिवपुरी11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के युवाओं और विभिन्न संस्थाओं द्वारा इन दिनों जिला चिकित्सालय पहुंच खून की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्तदान करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में जैसे ही जय माई मानव सेवा समिति से जुडे सदस्य आकाश राज पुरोहित को सूचना मिली कि नरवर के मरीज रतन जैन को एबी निगेटिव रक्त की आवश्यकता है।

वह तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे और जरूरतमंद युवक के लिए रक्तदान किया। उनके इस रक्तदान से जहां भर्ती मरीज रतन को नया जीवनदान मिला वहीं आकाश के इस सेवा कार्य कार्य की सराहना वहां मौजूद लोगों ने भी की।

खबरें और भी हैं...