शहर में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है इसके बाद भी एक ट्रक शहर के मध्य गुरुद्वारा चौराहा क्षेत्र में आ गया। जब पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकना चाहा तो ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से भागते हुए ले गए। कोतवाली पुलिस यातायात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। यातायात पुलिसकर्मी बृजेश पचौरी ने कोतवाली आकर बताया कि शहर में सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है 28 नवंबर सोमवार को उसकी ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक गुना नाका शिवपुरी पर थी।
दोपहर 2:15 बजे गुरुद्वारे पर लगे आरक्षक राजकुमार खन्ना के जरिए वायरलैस लेट पर सूचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर क्रमांक एनएल01एएफ0015 जो नो एंट्री में झांसी तिराहा की तरफ से आया और गुरुद्वारा चौराहा से बैक करके वापस गुना नाका तरफ चला गया है। जिसे आप तत्काल रोके। थोड़ी देर बाद उक्त कंटेनर गुना तरफ आया जिसे मैने हाथ देकर काफी रोकने का प्रयास किया जो नही रुका और तेजी से कंटेनर को भगाकर ले गया। जिसकी सूचना मैने यातायात थाने को दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.