शहर के राधिका पैलेस में कलचुरी महिला मंडल ने उत्साह और उमंग के साथ फूलों एवं रंग गुलाल की होली खेली। होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राधा कृष्ण की पूजन अर्चना के साथ हुई। उसके बाद ग्रुप की महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महिलाओं को टाइटल भी दिए गए और गेम भी खेले। महिला मंडल अध्यक्ष मीना चौकसे,संरक्षक शकुन शिवहरे ने अपने उद्बोधन में सभी को होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष पिंकल शिवहरे, सचिव ज्योति चौकसे ,कोषाध्यक्ष कीर्ति शिवहरे, संरक्षक रेखा राय सहित सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
गेम्स में सरला शिवहरे, नेहा शिवहरे, नीलम शिवहरे और निर्मला शिवहरे विजेता रही। प्रियंका शिवहरे, ललिता शिवहरे, रश्मि शिवहरे, भावना शिवहरे, निहारिका शिवहरे, मीना चौकसे, नीलमणि शिवहरे, नंदनी शिवहरे आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। महिला मंडल के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम ने हिस्सा लियाl संचालन प्रियंका शिवहरे और आभार ज्योति चौकसे द्वारा किया गयाl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.