• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • The Accident Occurred Due To Steering Failure, The Power Supply Was Off, Otherwise A Major Incident Could Have Happened.

सवारी बस बिजली के खंबे और पेड़ से टकराई:स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, बिजली सप्लाई बंद थी नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना

शिवपुरी6 दिन पहले

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के धंधेरा मोड़ पर सवारियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। बताया गया है बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा घटित हुआ गनीमत रही कि हादसे में कोई भी सवारी घायल नहीं हुई है। हादसे के बाद सभी सवारियां अन्य सवारी वाहन की मदद से अन्य गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गईं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह अकाझिरी से सवारियों से भरकर यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP33P1586 गुना की ओर निकली थी जब बस धंधेरा मोड़ से होकर गुजर रही थी तभी लगभग सुबह साढ़े सात बजे बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। इसके बाद बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े खजूर के पेड़ और बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चींख-पुकार मच गई थी। गनीमत रही की किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है।

बंद थी 33 केवी की बिजली की लाइन, हो सकती थी बड़ी घटना

जानकारी कर अनुसार जिस समय बस हादसे का शिकार होते हुए बिजली की खंबे से टकराई थी उस समय बिजली सप्लाई बंद थी। ऐसे में अगर 33 केवी की बिजली की तारों में करंट दौड़ रहा होता तो बड़ी घटना भी घठित हो सकती थी। फिलहाल बस हादसे का शिकार होने के कारण स्टेयरिंग का फेल होना बताया गया है

खबरें और भी हैं...