शिवपुरी जिले के चिलावद गांव के रहने वाले कुशवाहा समाज के एक ही कुटुंब के 17 लोग राजस्थान के करौली कैलादेवी की पैदल यात्रा पर निकले थे। बीते रोज टेंटरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी पार करते वक्त नदी के तेज वहाव में परिवार के सात लोग वह गए थे। इसके बाद रेस्क्यू टीम से चंबल नदी में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था।
पांच के मिले शव, दो की तलाश जारी
घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने बीते रोज देवकीनंदन कुशवाह पुत्र हीरा कुशवाह उम्र 60 साल और कल्लो कुशवाह पत्नी चेंऊं कुशवाह उम्र 30 साल का शव बरामद कर लिया था। जिनका अंतिम संस्कार चिलावद गांव में आज सुवह किया गया था। इसके बाद आज सुबह रेस्क्यू टीम को अलोपा कुशवाह पत्नी देवकीनंदन कुशवाह उम्र 45 साल का शव चंबल नदी से बरामद कर लिया गया था। जिसका अंतिम संस्कार चिलावद गांव में आज शाम किया गया। मौके पर मौजूद तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि शाम के समय रश्मि कुशवाह पत्नी सुनील कुशवाह उम्र 19 साल और रुकमणी कुशवाह पत्नी दीपक कुशवाह उम्र 20 साल का शव रेस्क्यू टीम ने खोज लिया है। फिलहाल अब रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू को रोक दिया है। कल सुबह लापता 10 साल के लवकुश कुशवाह पुत्र थान सिंह और 20 साल के ब्रजमोहन कुशवाह की तलाश के लिए पुनः रेस्क्यू की शुरुआत की जाएगी।
सांसद डॉक्टर के पी यादव ने ग्राम चिलावद पहुंचकर व्यक्त की संवेदनाएं
आज गुना- शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉ के पी यादव ग्राम चिलावद पहुंचे व मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना प्रदान कर ढांढस बंधाया एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हताहतों के परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ है व मैं सतत प्रशासन के संपर्क में हूं। यह घटना काफी दुखद व झकझोर देने वाली है,ऐसे में हम सभी को परिजनों का संबल बढाने के लिए आगे आना होगा। इसके अतिरिक्त आज कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने चिलावद गांव पहुचकर शौक व्यक्त किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.