सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व एरिया में मंगलवार को फिर एक नाबालिग बच्ची तेंदुए का शिकार बन गई। इस घटना से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लवली वाई सिंह पिता राजकुमार सिंह (9) निवासी निवासी दादर गांव जनपद पंचायत कुशमी अपनी मां और फूफा के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी।
बताया गया कि सुबह तकरीबन 8 बजे लकड़ी एकत्रित करने के दौरान पीढा घटिया के जंगल में तेंदुए ने झपट कर लड़की को घसीट ले गया और मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन अमला घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना की कार्रवाई में जुटा हुआ है। घटना खबर सुनकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.