• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • In Sidhi District, The Girl Had Gone To The Forest With Her Mother And Uncle To Get Wood, The Leopard Dragged Her Away.

नाबालिग को तेंदुए ने बनाया शिकार:सीधी में मां और फूफा के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी बच्ची, तेंदुआ घसीटकर ले गया

सीधीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घटनास्थल पर बैठे बच्ची के परिज - Dainik Bhaskar
घटनास्थल पर बैठे बच्ची के परिज

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व एरिया में मंगलवार को फिर एक नाबालिग बच्ची तेंदुए का शिकार बन गई। इस घटना से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लवली वाई सिंह पिता राजकुमार सिंह (9) निवासी निवासी दादर गांव जनपद पंचायत कुशमी अपनी मां और फूफा के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी।

बताया गया कि सुबह तकरीबन 8 बजे लकड़ी एकत्रित करने के दौरान पीढा घटिया के जंगल में तेंदुए ने झपट कर लड़की को घसीट ले गया और मौत के घाट उतार दिया।

परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन अमला घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना की कार्रवाई में जुटा हुआ है। घटना खबर सुनकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।