कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चर्तुथ श्रेणी के 16 पदों की भर्ती में हजारों अभ्यर्थी पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड नियमावली के बीच प्रवेश दिया गया।
सीधी जिले के न्यायालय में होने वाली भर्ती के संबंध में लोगों ने आवेदन किया था जिनका साक्षात्कार शनिवार से शुरू हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा के मार्गदर्शन एवं दण्डाधिकारियों के निगरानी में दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कोविड 19 की जारी नियमावली का पालन कराते हुए ही अभ्यर्थियों को परिसर में प्रवेश दिया गया।
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के लिए 16 पदों की भर्ती निकली थी, जिसमें भृत्य, चौकीदार, जल वाहक, वाहन चालक, स्वीपर के पदों के भर्ती हेतु लगभग 2300 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रथम दिवस लगभग 1500 अभ्यार्थी साक्षात्कार में शामिल हुए।
कोविड-19 ने के बाद भी लोगों ने साक्षात्कार को छोड़ना उचित नहीं समझा और लंबी कतारों में खड़े रहे। एक तरफ तो जहां करोना पैर पसार रहा है वहां इस प्रकार के आयोजन होना एक बार फिर खतरे की घंटी की तरह है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.