लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, VIDEO:जमीन को लेकर विवाद में दो परिवार भिड़े

सिंगरौली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जमीन के झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक शख्स की जान चली गई। इसका वीडियो सामने आया है।

मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है। जहां झखरावल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर-लाठी डंडे चले। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। 6 लोग घायल हुए, इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला तीन दिन पहले का है, जिसका VIDEO अब सामने आया है। VIDEO में दोनों ही पक्ष के लोग एक-दूसरे पर डंडे से हमला करते दिख रहे हैं।

सिंगरौली जिले के झखरावल गांव निवासी राजेंद्र शाह और रमेश शाह का बृजेश द्विवेदी व उनके परिवार से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। 21 नवंबर की सुबह दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। राजेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। 4 आरोपियों गिरफ्तारी हो गई है। 2 आरोपी फरार हैं, 2 अस्पताल में भर्ती हैं।

शाह परिवार की जमीन को बृजेश द्विवेदी ने खरीदा था, लेकिन रमेश शाह के भाइयों ने जमीन पर आपत्ति दर्ज करा दी। जमीन पर कब्जा करने की बात करने की बात पर दोनों में कहासुनी के बाद लठ्‌ठ चल गए।
शाह परिवार की जमीन को बृजेश द्विवेदी ने खरीदा था, लेकिन रमेश शाह के भाइयों ने जमीन पर आपत्ति दर्ज करा दी। जमीन पर कब्जा करने की बात करने की बात पर दोनों में कहासुनी के बाद लठ्‌ठ चल गए।

इसलिए था विवाद...
पुलिस के मुताबिक शाह परिवार की जमीन को बृजेश द्विवेदी ने खरीदा था, लेकिन रमेश शाह के भाइयों ने जमीन पर आपत्ति दर्ज करा दी, अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बृजेश द्विवेदी और उनके अन्य साथियों राजेंद्र शाह के घर गए और अपने जमीन पर कब्जा करने की बात करने लगे। दोनों के बीच कहासुनी हुई, विवाद बढ़ गया। हमले में 6 लोग घायल हुए, सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से रीवा और बनारस रेफर कर दिया गया है।

विवाद में राजेंद्र शाह की मौत हो गई। इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। राजेंद्र ने अपनी जमीन दूसरे पक्ष को बेची थी।
विवाद में राजेंद्र शाह की मौत हो गई। इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। राजेंद्र ने अपनी जमीन दूसरे पक्ष को बेची थी।

अस्पताल में भी पीटा
मृतक राजेंद्र शाह के परिजनों ने एसपी को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस के सामने ही आरोपियों ने मारपीट की। जांच कर रहे देवसर के जियावन थाने के एसआई एनपी तिवारी ने कहा कि अस्पताल में सीसीटीवी बंद था, इसलिए फुटेज नहीं मिल पाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया।

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प में घायल युवक। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। लाठी-डंडे के हमलों में उसे कई चोटें आई हैं।
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प में घायल युवक। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। लाठी-डंडे के हमलों में उसे कई चोटें आई हैं।

आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार: एएसपी
इस मामले में सिंगरौली जिले के उपकप्तान शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें से 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 2 आरोपी अभी फरार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे और 2 लोग अस्पताल में भर्ती है।

ये भी पढ़िए-

युवक को जंजीर से लटकाकर पीटा

करीब 13 दिन पहले उज्जैन में एक युवक को जंजीर से लटकाकर पीटने का VIDEO सामने आया था। 23 सेकेंड के इस वीडियो में 2 लोग उसके पैर, पिंडली, जांघों और कमर पर डंडे मार रहे थे। पीड़ित उनसे छोड़ देने की गुजार लगा रहा था। वो बार-बार कह रहा था- मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा...। VIDEO के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि जिसके साथ मारपीट हुई वह गांव छोड़कर चला गया है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

गरबा में बाहर से लड़कियां बुलाने पर बवाल

करीब एक महीने पहले आगर-मालवा जिला मुख्यालय के पास कांकर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। यहां दबंगों और दलितों में गरबा करने के लिए बाहर से लड़कियां बुलाने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। जो वायरल हो गया। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।