जिले के सरई वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से अधेड़ युवक की मौत के बाद भालू की भी मौत होने का मामला सामने आया है। वन विभाग के एसडीओ एसडी सोमवानी ने बताया कि खनुआखास निवासी राममनोहर सिंह पर हमला करने के बाद भालू अधेड़ को नोच कर खा गया। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ को नोचकर खाने की वजह से भालू की मौत हो गई। हालांकि पीएम रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि आखिर भालू की मौत कैसे हुई। मृतक का परिवार सदमे में है। एसडीओ ने बताया कि अधेड़ जंगल में बकरी चराने के लिए गया था। इस दौरान भालू ने उस पर हमला बोल दिया। इसी के चलते अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है।
शव का कराया पीएम और भालू को दफनाया पीड़ित के शव को वन विभाग की टीम ने पीएम के लिए भेजा है। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीम ने भालू के खून के नमूने लिए हैं। एसडीओ ने बताया कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि भालू की मौत किन कारणों से हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.