क्रिकेट ट्रॉफी:हरियाणा और उप्र की खिलाड़ी टीकमगढ़ में दिखाएंगी जौहर

टीकमगढ़9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के नजरबाग मैदान पर अमर शहीद महिला अंतरराज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार से होगा। अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की टीमें शामिल होंगी। वहीं टूर्नामेंट को लेकर मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर लोगों को मैच के लिए आमंत्रित किया गया। आयोजन समिति के डॉ. विनोद राय ने बताया कि 15 से 23 मार्च तक मैच का आयोजन किया जाएगा।

वहीं प्रतिक्षा अंशुल जैन ने बताया कि मैच के दौरान 18 व 19 मार्च को भारतीय क्रिकेट प्लेयर ईश्वर पांडे भी टीकमगढ़ पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होंगे। दीपिका विपुल तेवरैया ने बताया कि मैच में शहर के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। विनय प्रताप के अनुसार विजेता टीम को 41 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। मंगलवार को हरियाणा टीम के कोच राजेश शर्मा और उत्तरप्रदेश की टीम के कोच विकास कश्यप अपनी स्टेट टीम को लेकर टीकमगढ़ पहुंचे।

स्टेट महिला खिलाड़ी पहुंचीं टीकमगढ़

  • 24 साल की शिवी यादव सीनियर प्लेयर है। जो रणजी ट्रॉफी खेल चुकी हैं। शिवी यादव उत्तरप्रदेश की टीम से स्टेट मैच खेलने के लिए टीकमगढ़ पंहुची हैं। शिवी हाल ही में अरुणाचल खेलकर आई हैं। पहले भी कई स्टेट मैच खेल चुकी है।
  • 22 साल की क्रांति सिंह उत्तरप्रदेश की टीम से खेल रही हैं। जो सीनियर प्लेयर हैं। इससे पहले क्रांति एमपी से बोर्ड मैच खेल चुकी हैं। अब उत्तरप्रदेश की स्टेट टीम में सिलेक्शन होने पर टीकमगढ़ में स्टेट मैच खेलने आई हैं।
  • राजस्थान की रहने वाली अर्चना योगी 19 साल की हैं। अर्चना हरियाणा टीम से स्टेट खेलने के लिए आई हैं। इससे पहले अर्चना ने पुडूचेरी में स्टेट मैच खेला है। अर्चना ने साल 2017 में पहला स्टेट सतना में खेला था। अब तक 10 स्टेट मैच खेल चुकी हैं।
  • हरियाणा की 26 साल की पूजा फोगाट मुंबई में स्टेट मैच खेल चुकी हैं। बेस्ट सीनियर खिलाड़ी के रुप में पहचानी जाती हैं। पूजा ने साल 2020 में पहला स्टेट मैच ग्वालियर में खेला था। अब तक 18 स्टेट मैच पूजा फोगाट खेल चुकी हैं।
खबरें और भी हैं...