शहर के नजरबाग मैदान पर अमर शहीद महिला अंतरराज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार से होगा। अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की टीमें शामिल होंगी। वहीं टूर्नामेंट को लेकर मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर लोगों को मैच के लिए आमंत्रित किया गया। आयोजन समिति के डॉ. विनोद राय ने बताया कि 15 से 23 मार्च तक मैच का आयोजन किया जाएगा।
वहीं प्रतिक्षा अंशुल जैन ने बताया कि मैच के दौरान 18 व 19 मार्च को भारतीय क्रिकेट प्लेयर ईश्वर पांडे भी टीकमगढ़ पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होंगे। दीपिका विपुल तेवरैया ने बताया कि मैच में शहर के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। विनय प्रताप के अनुसार विजेता टीम को 41 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। मंगलवार को हरियाणा टीम के कोच राजेश शर्मा और उत्तरप्रदेश की टीम के कोच विकास कश्यप अपनी स्टेट टीम को लेकर टीकमगढ़ पहुंचे।
स्टेट महिला खिलाड़ी पहुंचीं टीकमगढ़
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.