आयुष विभाग ने कुंडेश्वर धाम में आयुर्वेद पद्धति एवं होम्योपैथिक पद्धति से निशुल्क उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया। जिसमें 185 महिला एवं 311 पुरुष रोगियों (411 आयुर्वेद, 85 होम्योपैथी) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान आयुर्वेद पद्धति से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद दवा रोग अनुसार 411 रोगियों को नि:शुल्क वितरण की। साथ ही होम्योपैथिक पद्धति से 85 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथिक दवा रोगानुसार रोगियों को निशुल्क वितरण की गई।
आयुष मंत्री, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयुर्वेद पद्धति एवं होम्योपैथिक पद्धति से उपचार के लिए कुण्डेश्वर धाम में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर पूर्व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार अहिरवार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में कृमि कोमन, कोल्ड कास, चर्म रोग एवं स्त्री रोग, उदय रोग, पथरी, मूत्र रोग, मौसम जनित रोगों के रोगियों का उपचार किया गया एवं होम्योपैथिक दवा मलेरिया ऑफ 200 रोग प्रतिरोधक 1242 लाभार्थियों को नि:शुल्क वितरण की गई।
साथ ही सभी गांव के लोगों को नशे की लत को दूर करने, योगा, आयुष क्योर एप, एचडब्ल्यू सी हर्बल गार्डन, औषधीय पौधे, औषधीय पौधों के गुण लाभ के साथ आयुष विभाग की गतिविधियों एवं आयुष विभाग से कैसे-कैसे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हो रहा है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश सुनहरे, डॉ. बंशी अहिरवार, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. सीता साहू, डॉ. दीप्ति जैन, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. दिव्या शुक्ला, होम्योपैथिक औषधालय लार बुजुर्ग प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.