सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव क्षेत्र के नन्ही टेहरी सेंटर को आदर्श हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तहत मप्र में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मप्र शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं एनएचएम मिशन संचालक प्रियंका दास द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नन्ही टेहरी को पुरस्कार प्रदान किया गया। बड़ागांव बीएमओ डॉ. शांतनु दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर के निर्देशन में मरीजों को शासन की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं एवं जनहित मूलक योजनाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम अब देखने को मिला है।
मप्र में नन्ही टेहरी सेंटर को एक आदर्श हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चयन कर वहां पदस्थ सीएचओ रोशनी चौहान को मप्र ने अवार्ड प्रदान किया गया। गौरतलब है कि बीएमओ डॉ. शांतनु दीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव को कायाकल्प अंतर्गत बेहतर व्यवस्थाएं करके आज एक प्राइवेट नर्सिंग होम की तरह साफ-सफाई, स्वच्छ हर्बल गार्डन और संस्था पर 24 घंटे सातों दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव इस समय जिले के अग्रणी संस्था के रूप में विकसित हुई है जो अन्य ब्लॉकाें के लिए एक रोल मॉडल साबित हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव अंतर्गत जितने भी उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनमें 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। दूरदराज के गांवों के लोगों को मौके पर तत्काल सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सिर्फ कॉम्प्लिकेटेड मरीज ही रैफर किए जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.