10 मई को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाइन की विषयवार समीक्षा की गई। इस दौरान 100 दिवस से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन, नामांतरण सीमांकन, बटवारा संबंधी जानकारी ली एवं बिंदुवार समीक्षा की।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अप्रैल माह की शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराने के सख्त निर्देश दिए। सूर्यवंशी ने पेयजल की समीक्षा की जिसमें हैंडपंप तथा बोरवेल के संचालन की स्थिति की जानकारी ली गई। पेयजल की पूर्ति कराने तथा वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने समूह जल प्रदाय योजना में संचालित योजना एवं निर्माणाधीन स्वीकृत योजना की अद्यतन जानकारी ली तथा पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में नलजल कनेक्शन एवं बिजली कनेक्शन कराने के संबंध में जानकारी ली एवं पूर्ण कार्याें को हैंडओवर कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड के संबंध में प्रगति लाने के लिए कहा गया। उन्होंने स्वच्छता अभियान संबंधी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम निवाड़ी आरएस मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बृजेश त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.