जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ताहाल है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव धसान का सामने आया है। एक महिला का शव ले जाते समय शव वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। परिजन काफी देर तक शव वाहन में धक्का लगाते रहे, लेकिन जब वह स्टार्ट नहीं हुआ तो ट्रैक्टर ट्रॉली में शव रखकर अपने घर ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीते दिनों हरि नगर गांव में 20 वर्षीय संध्या यादव की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के लिए महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव धसान ले जाया गया। पीएम के बाद महिला के शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने शव वाहन उपलब्ध करा दिया। परिजनों ने महिला के शव को वाहन में रखा, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुआ। इसके बाद काफी देर तक परिजन शव वाहन को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाते रहे। काफी देर मशक्कत करने के बाद भी जब शव वाहन स्टार्ट नहीं हुआ तो परिजनों को अपने गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली बुलाना पड़ी। इसके बाद परिजनों ने वाहन से महिला का शव उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में रखा और अपने घर ले गए। शव वाहन में धक्का लगाने की घटना नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जांच की बात कर रहे अधिकारी
इस मामले में सीएमएचओ डॉ पीके माहोर का कहना है कि इस संबंध में बीएमओ बड़ागांव से बात की जाएगी। अगर बाहर में कोई छोटी मोटी खराबी है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा। जल्द ही बड़ागांव सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों के शव वाहनों की जांच की जाएगी। जानबूझकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.