आगर मालवा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चरित्र शंका को लेकर युवक ने बच्चों के सामने ही पत्नी का गला घोंट दिया। वारदात मंगलवार देर रात सोयत थाना क्षेत्र के देहरिया सोयत गांव में हुई। सूचना पर एसडीओपी सुसनेर सहित सोयत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीओपी एनएस रावत के अनुसार गांव में 35 साल के बालचंद मेघवाल ने चरित्र शंका को लेकर देर रात 27 साल की पत्नी रेजिना से झगड़ा किया। इसके बाद गुस्से में रेजिना का गला घोंट दिया।
वारदात के दौरान छोटे से कमरे में उसके तीन बच्चे दिव्या, सिमरन और वीरेंद्र भी मौजूद थे। सबसे बड़ी बेटी 13 साल की बालिका दिव्या ने बताया कि पिता ने उनके सामने ही मां का गला घोंट दिया। घटना देर रात 12.30 बजे के लगभग बताई जा रही है।
घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। डरे-सहमे बच्चे मां के पास ही रात भर बैठे रहे। सुबह बच्चों ने आस-पड़ोस वालों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसडीओपी सुसनेर एनएस रावत, सोयत थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर राउंड अप कर लिया है। पुलिस द्वारा महिला के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.