एकता ग्रुप:बेरोजगार चालक-परिचालक, ज्ञापन सौंप राहत राशि की मांग नहीं तो हड़ताल करेंगे

महिदपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

महिदपुर | अपनी मांगो को लेकर एकता ग्रुप चालक परिचालक एसोसिएशन समिति ने अनिश्चित कालीन हडताल का आह्वान किया है। इसमें एसोसिएशन ने 7 दिवस में लॉकडाउन में खराब हुई स्थिति में चालक और परिचालकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इसके संबंध में एसेसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम आरपी वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से चालक और परिचालक बेरोजगार हो गए। इससे तीन माह में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। ऐसे में क्षेत्र के चालक, परिचालकों को भरण पोषण भत्ता दिया जाए। एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि मांगों को लेकर 7 दिन का समय दिया गया है। मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। जो बसों का संचालन शुरू होने के बाद भी जारी रहेगी। तहसील उपाध्यक्ष सुजानसिंह, सचिव बाबू खान, अनवर, रशीद, दिलीपसिंह दरबार, इल्यास छिपा, कासम नागौरी, अनवर बैरजाली आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...