दो दिवसीय श्री श्याम अमृत महोत्सव:नगर में निकली अखंड ज्योति यात्रा, राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से लाई गई ज्योत

नागदा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दो दिवसीय श्री श्याम अमृत महोत्सव की शुरुआत मंगलवार दोपहर से हुई। प्रथम दिन नगर में भव्य अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई। यह ज्योत राजस्थान में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर से प्रचलित कर नागदा लाई गई है। यात्रा की अगुवाई खाचरोद नाके पर स्थित भद्रकाली मंदिर पर श्याम प्रेमियों ने की। यहां से दोपहर को यात्रा नगर भ्रमण के लिए प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाम को गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित नवीन खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची। वहीं नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल प्रशाल में मंगलवार शाम शाम को संगीतमय श्याम ज्योति पाठ का आयोजन होगा। जिसमें सूरत के सुरेश जोशी वह पूनम चोपड़ा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

इसी प्रकार 15 मार्च बुधवार को नगर में निशान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा सुबह 8:00 बजे श्री राम मंदिर पालिया कलां से निकलेगी जो नगर भ्रमण कर खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। वहीं बुधवार रात 8:00 बजे नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में भजन संध्या होगी। भजन संध्या में भजन सम्राट मुंबई के लखबीर सिंह लक्खा, सूरत के अमित शेर वाला व दिल्ली की रितु पांचाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

यह आयोजन पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत मां भद्रकाली शक्तिपीठ के भुनेश्वर शर्मा भाजपा नेता लखन गुर्जर, दिनेश जाट, मंदिर संचालक हनुमान प्रसाद शर्मा, संयोजक पंकज नामदेव, अध्यक्ष मुकेश मोहता, दिलीप दिलबर, निलेश मेहता, पंकज अग्रवाल,संदीप प्रभात शर्मा, मंजू देवी शर्मा, राधा पांचाल आदि जुटे हुए हैं।