बिजली कटौती कुछ दिनों तक स्थगित:लाडली लक्ष्मी योजना का शिविर होता प्रभावित, SDM ने बिजली वितरण कंपनी को दिया था आदेश

नागदा10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के बिरलाग्राम क्षेत्र में मंगलवार से 2 दिन तक की जाने वाली बिजली कटौती को कुछ दिनों तक बिजली कंपनी ने स्थगित कर दिया है। अब मंगलवार व बुधवार को इस क्षेत्र में विद्युत कटौती नहीं होगी। बताया जा रहा है कि इन दिनों लाडली लक्ष्मी योजना के लिए प्रशासन शिविर लगा रहा है, जिस वजह से ये निर्णय लिया है।

विद्युत कटौती होने से शिविर प्रभावित हो सकते थे, इसलिए एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बिजली वितरण कंपनी को कटौती नहीं करने का आदेश दिया। बिजली वितरण कंपनी ने रविवार को प्रेस बयान जारी किया था कि वितरण केंद्र के 33/11 केवी मेहतवास उपकेंद्र पर रेनोवेशन का काम किया जा रहा है, इसलिए 14 व 15 मार्च को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक लगभग 1 दर्जन से अधिक रहवासी, उद्योग की कॉलोनी और शासकीय कार्यालयों में बिजली कटौती होगी।

इस कार्य से 11 केवी फीडरो में आने वाली कॉलोनी सभी बिरलाग्राम (सी,डी,ई,एफ व जी ब्लाक टापरी) क्षेत्र, जय अम्बे कॉलोनी, मेहतवास, वर्धमान नगर कॉलोनी, बीसीआई कॉलोनी, गवर्नमेंट कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, दुर्गापुरा, आजादपुरा, वादीपुरा, रेलवे कॉलोनी, बीसीआई स्कूल, लैंक्सेंस कॉलोनी, तहसील कार्यालय आदि क्षेत्रों में बजिली सप्लाई अवरूद्ध रहेगी। अब यह काम 20 मार्च के बाद किया जाएगा। यह जानकारी बिजली वितरण कंपनी के सहायक अभियंता जितेन शर्मा ने दी।

खबरें और भी हैं...