एकता क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन:जीत के लिए सही रणनीति व आत्मविश्वास जरूरी

नागदा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
टेनिस बाॅल क्रिकेट     टूर्नामेंट के समापन - Dainik Bhaskar
टेनिस बाॅल क्रिकेट     टूर्नामेंट के समापन

सही रणनीति व आत्मविश्वास जीत के लिए जरूरी है। हार-जीत खेल में निश्चित है। हार से निराश ना हो व जीत में अति उत्साही नहीं। हमेशा किसी भी खेल में खिलाड़ियों के प्रति खेल भावना को महत्व दें। आगे बढ़ने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प व लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। उक्त बात एकता क्रिकेट क्लब नागदा द्वारा आयोजित प्रथम टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर आयोजित फाइनल मैच में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. अभिषेकसिंह राठौर टिंकु बना ने कही।

इस अवसर पर कमलसिंह पटेल, लियाकत पटेल, आशीष भांकर, बलराम चाैधरी, कपिल बामेड़ी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फाइनल मैच संघ आर्मी कानवन व अपना क्रिकेट क्लब नागदा के बीच खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए कानवन ने 8 ओवर में 75 रन बनाए।

जिसके जवाब में अपना क्लब नागदा ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच गोलु वर्मा व मैन ऑफ द सीरीज देवेन्द्र व्यास, बेस्ट बाॅलर आयुष दुबे, बेस्ट फिल्डर लिम्बोदिया को ट्राॅफी प्रदान की। वहीं विजेता अपना क्लब को 21 हजार रुपए एवं ट्राॅफी डाॅ. अभिषेकसिंह व उपविजेता को 11 हजार रुपए व ट्राॅफी कपिल बामेड़ी मनासा की ओर से अतिथियों ने टीम के कप्तान को प्रदान की।

अतिथियों का स्वागत अमन पाण्डे, सचिन राठौड़, बंटी मारोठिया, शोऐब मंसुरी, रोहित परमार, सद्दाम मंसुरी, गौरव चैहान, हरिश सोनगरा, मोनु दासा, राज तंवर, हेमन्त राठौड़ व खिलाड़ियों ने किया। टूर्नामेंट में 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया। चिराग जैन, सचिन राठौड़ ने एंपायरिंग की। प्रतिदिन सचिन पाण्डे द्वारा कॉमेंट्री कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

खबरें और भी हैं...