पुराने ओवर ब्रिज से नहीं जाएंगे बड़े वाहन:सात दिनों के लिए होंगे प्रतिबंधित, जया किशोरी की कथा के चलते निर्णय

नागदा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नागदा शहर में चल रही जया किशोरी की भागवत कथा को लेकर शहर से उज्जैन जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों को सात दिनों तक प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने गुरुवार दोपहर से मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर जवान तैनात कर दिए। प्रशासन ने कोटा फाटक पर जन्मेजय अस्पताल के पास और बाइपास पर रांगोली ढाबा के पास में बैरिकेड्स लगा दिए।

नागदा शहर और उद्योग से अब पुरानी ओवर ब्रिज, ट्रांसपोर्ट नगर, हाउसिंग बोर्ड, निसर्ग उद्यान और नागदा से जाने वाले बड़े वाहनों को महिदपुर रोड, नए बस स्टैंड और बाइपास से होते हुए जाना होगा। इसी प्रकार उज्जैन-उन्हेल-इंदौर की ओर से नागदा शहर, उद्योग, बिरलाग्राम और ट्रांसपोर्ट नगर में आने वाले वाहनों को बाइपास, नवीन बस स्टैंड और महिदपुर रोड होते हुए आना होगा।

पुलिस ने इस मार्ग पर सुबह 12 से शाम 6 बजे तक बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया है। थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा का कहना है कि कथा में कई श्रद्धालु पैदल जा रहे हैं तो कुछ गाडियों से जा रहे हैं। इससे पुराने ओवर ब्रिज पर जाम की स्थिति हो रही है और दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। इस कारण बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया। गौरतलब है कि उद्योग से आने और जाने वाले वाहन पुराने ओवर ब्रिज से ही होकर गुजरते हैं। कई बार इन वाहनों से ब्रिज पर दुर्घटना भी हुई है।

खबरें और भी हैं...