परेशान हो रहे लोग:कृषि उपज मंडी में रखे बारिश में भीगे गेहूं से बदबू,

महिदपुर रोड3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तीन विभिन्न सहकारी संस्थाओं द्वारा किसानों से खरीदे गए गेहूं के भंडारण की व्यवस्था नहीं होने से बारिश में भीग गए। गेहूं को संबंधित संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा ग्रेडिंग करवाने के लिए उप मंडी प्रांगण में रखवाया था। उप मंडी प्रांगण में रखे गए गेहूं में से लगातार बदबू आने से नागदा मार्ग सहित आसपास के रहवासियों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सहकारी समितियों के प्रबंधकों द्वारा गेहूं की ग्रेडिंग मजदूरों से करवाई जा रही है। लोगों ने बारिश में भीगे गेहूं की बदबू से परेशान लोगों ने शीघ्र पंचनामा बनाकर अनुपयोगी गेहूं को डिस्पोज करने की मांग संबंधित सेवा सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों से की है।

खबरें और भी हैं...