पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया विधानसभा नागदा-खाचरौद क्षेत्र के पेयजल विहीन प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र, जहां पेयजल के लिए पर्याप्त उचित व्यवस्था नहीं है, उन विद्यालयों में जल-जीवन मिशन योजनान्तर्गत बोरवेल लगाकर सिंगल फेस मोटर पंप द्वारा पानी की टंकी रखकर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही जहां-जहां पर नल-जल योजना संचालित है, वहां नल-जल योजना के माध्यम से विद्यालयों के बच्चों को स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु कनेक्टिविटी दी जाएगी। शेखावत ने बताया विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों को इस योजना से जोड़कर बच्चों को शुद्ध पानी की व्यवस्था अब विद्यालय परिसर में ही की जाएगी। इस योजना के तहत 57 ग्रामों में करीब 2.62 लाख प्रति विद्यालय के मान से कुल 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, आंगनवाडी केंद्रों पर 500 लीटर की पानी की टंकी एवं हाईस्कूल में 1000 लीटर की पानी की टंकी की व्यवस्था की जाएगी।
शेखावत ने बताया मोदी सरकार द्वारा जल-जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर एवं प्रत्येक विद्यालय-आंगनवाड़ी भवन में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है, इसी कड़ी में आज विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल की सौगात मिली है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 56 ग्रामों में 12800 नल कनेक्शन योजना में दिए जा चुके हैं। शेष 6611 घरों में शीघ्र कनेक्शन की कार्यवाही प्रचलित है।
इन ग्रामों के विद्यालयों और आंगनवाड़ी को मिलेगी सौगात
आंगनवाड़ी केंद्र लसुड़िया जयसिंह, कड़ियाली, पिपलोदा पंथ, सोनचिढ़ी, लसुड़िया खेमा, बागेड़ी, प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र पालकी, कमठानी, चौकी, चक नारायणगढ़, सिपर्डा, चिरोला, खुरमुंडी, कुम्हारवाड़ी, दड़िया, जलवाल, मालाखेड़ी, कंथारखेड़ी, पाल्याखुर्द, नरेड़ीबेरा, नारेली, भाटखेड़ी, मीण, सनासला, ब्राम्हणखेड़ीखुर्द, जलोद, दीपाखेड़ी, बहलोला, खंडवा, बोरदिया, सकतखेड़ी, पालना, बरलई, लोहचितारा, कुटलाना, लसुड़ियाखेमा, हतई, डोडिया, माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल टकरावदा, चिरोला, कुम्हारवाड़ी, लेकोड़ाटांक, उमरनी, राजपुत रायती, सेकड़ी सुल्तानपुर, बंजारी, लुसड़ावन, चंदवासला, सरवना खाचरौद, सुरेल, आदि ग्रामों को योजना का लाभ मिलेगा।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.