पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गांवों काे एक-दूसरे से जाेड़ने के लिए सड़काें का जाल बिछाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक गांव नल-जल योजना से जुड़ें, ऐसी योजना जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही है। यह बात विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने गुरुवार काे 1 कराेड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाेने वाली ग्राम सोनचिढी से संडावदा तक की सड़क के भूमिपूजन में कही।
उन्होंने कहा कमठाना से बरथुन, धाकड़ धर्मशाला कस्बा खाचरौद से रामातलाई, निनावटखेड़ा से किलोडिया, बनवाड़ा से राजगढ़ एवं फर्नाजी से सकतखेड़ी, चिरोला फंटा से संडावदा फंटा तक रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। गुर्जर ने कहा नागदा-घिनाेदा रोड से गिंदवानिया-खुरमुंडी-झिरमिरा-दिवेल-चंदोडिया-तारोद-मोकड़ी- बेरछा रोड, खाचरौद से कुम्हारवाड़ी-सिपाहेड़ा-सरवना-भीकमपुर-नायन एवं खाचरौद रतलाम रोड से रूनखेड़ा-नरेडीपाता-पानवासा के प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिए शासन को भेजे गए हैं। जिससे आगामी समय में एक गांव से दूसरे गांव और शहर आवागमन में परेशानी नहीं हाेगी।
स्वागत सरपंच जगदीश मकवाना, विरमसिंह गुर्जर ने किया। अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद भरावा ने की। विशेष अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल रहे। इस माैके पर धारासिंह सुरेल, निर्भयराम चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, रमेश पाटीदार, अर्जुन पहलवान, मानसिंह गुर्जर, हरपाल सिंह, लाला बन्ना संदला, भगवतीलाल मकवाना, मदन लुहारी, दिलीप बरखेड़ा आदि मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.