पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सकल जैनश्री संघ के बैनर तले किरण टॉकीज चौराहे पर आयाेजित तीन दिनी सर्वधर्म सत्संग महोत्सव का समापन गुरुवार काे हुआ। मुनिश्री प्रतीकसागर मसा ने धर्मसभा में कहा जो मां-बाप अपने बच्चों के लालन-पालन, पोषण में पूरा जीवन त्याग देते हैं, वही औलाद अपने मां-बाप को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करता है या फिर वृद्धाश्रम में छोड़ आता है। मुनिश्री ने कहा युवा साली का जन्मदिन तो याद रख लेते हैं पर मां-बाप की दवाई लाना याद नहीं रखते।
मंगलाचरण प्रतिभाकुंवर ने किया। दीप प्रज्वलन सीएसपी मनोज रत्नाकर, हेमंत कांकरिया, सुनील जैन, हनुमानप्रसाद शर्मा, कृषि विकास अधिकारी मनोज ने किया। पाद प्रक्षालन राजेश जैन, राजेश निर्मल जैन, केशवप्रसाद जैन, रमेश जैन, कजोडमल अग्रवाल, आनंद जैन ने किया। शास्त्र भेंट नेमीनाथ जैन, सुमतिराज जैन, पुनीत जैन, अरविंद जैन ने किया।
मंच के माध्यम से मुनिश्री की निश्रा में पुष्पगिरी स्थित पांच एकड़ जमीन पर तीन करोड़ से आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित गोशाला के पोस्टर का विमोचन सुनील जैन, राजेंद्र कांठेड़, हेमंत कांकरिया, राजेश धाकड़, राजेश सकलेचा भाईजी, सुरेंद्र जैन, हरचरण चावला, वीरेंद्र सकलेचा, शरद जैन, एसपी जैन, अनिल जैन, हनुमानप्रसाद शर्मा, पारस पोखरना ने किया। संचालन मनोज वागरेचा ने किया।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.