पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
किल्कीपुरा आबादी क्षेत्र में मोबाइल कंपनी का टावर लगाने का रहवासियों ने विरोध कर गुरुवार काे एसडीएम आशुताेष गाेस्वामी काे ज्ञापन साैंपा। रहवासी रूखसाना बी, सायरा बी, परवीन कुरैशी, अकलीम शेख आदि ने एसडीएम काे बताया कि चंबल मार्ग स्थित बृजवासी धर्मशाला के समीप मिर्जा स्टोन की भूमि पर गड्ढे खोदकर टावर लगाने की भूमि तैयार कर मोबाइल टावर को लगाया जा रहा है।
इससे टावर से निकलने वाली गंभीर विकिरणों से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ेगा। यहां दाे स्कूलों का संचालन भी हाेता है, ऐसे में बच्चाें के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव हाेगा। इसके पहले 5 फरवरी काे भी पूर्व पार्षद शरद चाैहान, संजय चाैहान, फिरोज अहमद शेख, मोहम्मद शादाब कुरैशी, इमरान शाह, जमील शाह, मेहराज शाह, नईमुद्दीन, इरफानउद्दीन, साबीर शाह, रईस शाह, शाहनवाज बाला कुरैशी, गुलरेज एहमद शेख, जाकिर हुसैन, तौहिद हुसैन, हकीम शाह, रफीक शाह, अमजद शाह ने नपा काे शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार काे मनोज चौहान, मोहम्मद शब्बीर कुरैशी, मुज्जु शाह, मुजफ्फर शाह, इमरान शाह आदि ने ज्ञापन साैंपा।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.