पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रदेशभर में एक शहर की ही अनाेखी नगर पालिका है, जो नगर निकाय आयुक्त के आदेश पर अमल कर जलकर वृद्धि, संपत्ति कर वृद्धि एवं अन्य करों में वृद्धि का एक तरफा प्रस्ताव लेकर आई और विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रशासन के अधिकारी किसी भी कार्य काे करने से पहले सत्ता पक्ष के नेताओं को जानकारी भी देते हैं और सत्ता पक्ष को विश्वास मे लेकर प्रस्ताव आगे बढ़ाते हैं।
करों में वृद्धि का प्रस्ताव भी भाजपा नेताओं को विश्वास में लेकर किया गया है। तभी वरिष्ठ नेता कोई भी इसे लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने मंगलवार काे शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नपा के जलकर वृद्धि के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही। स्वामी ने कहा मार्च एवं अप्रैल माह के मध्य नगर निकाय चुनाव संपन्न होने वाले हैं।
नगर निकाय चुनाव में कर वृद्धि को लेकर आक्रोशित जनता का सामना भाजपा को करना पड़ेगा और यही कारण है कि प्रस्ताव पर लीपापोती करने के उद्देश्य से भाजपा प्रतिनिधिमंडल प्रशासक से मिला और फिर मीडिया के समक्ष रूबरू होकर जलकर वृद्धि का विरोध किया। जबकि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के नेताओं को सीधे आयुक्त को फोन लगाकर वृद्धि नहीं करने की बात कहना चाहिए थी।
99 करोड़ के सालाना बजट वाली नपा काे कोरोना काल को देखकर करो में रियायत देना थी लेकिन उल्टा कर थोपा जा रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने कहा मिनरल वाटर पिलाने का दावा करने वाली नपा जनता को मटमैला पानी पिला रही है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। संचालन साबिर पटेल ने किया। आभार महेंद्र यादव ने माना।
जलकर वृद्धि के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन को इन्होंने किया संबाेधित
धरना प्रदर्शन काे सरनामसिंह चाैहान, अय्यूब कामरेड, रघुनाथसिंह ठाकुर, विशाल गुर्जर, कौशल्या देवी ठाकुर, लोकूमल खत्री, कमलेश चावंड़, सुपार्श्व दलाल, दिनेश ररोतिया, जितेंद्र चौहान, कन्हैया मिश्रा, जुझारसिंह ठाकुर, योगेश मीणा, ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, रोशन सिंह सिकरवार, जीतू ठाकुर, स्वदेश क्षत्रिय, सुरेश उपाध्याय, हेमलता शाक्य, शैलेंद्र सिंह चाैहान, फिरोज अहमद शेख, रतन सिंह, श्याम राव, सीएल वर्मा, मंजु कुंवर ररोतिया, संदीप गुर्जर, जगदीश मिमरोट, रमेशचंद्र पाल, भेरूलाल चावड़ा, कालू गुर्जर, राकेश वाजपेयी आदि ने संबाेधित किया।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.