राशन नहीं टीके के लिए कतार:सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, पुलिस ने संभाली व्यवस्था, टाेकन लेने के लिए सचिव से लाेगाें की तीखी नाेक झाेंक

बड़ागांव2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार काे ग्राम छोटा चिरोला में लोगों की लापरवाही देखने को मिली। यहां साेशल डिस्टेंस का पालन ताे दूर की बात थी, हाल यह थे कि टाेकन लेने के लिए सचिव से लाेगाें ने तीखी नाेक झाेंक तक की। व्यवस्था बिगड़ने पर ग्राम पंचायत ने प्रशासन को अवगत कराया।

जिस पर पुलिस जवानों ने पहुंचकर व्यवस्था संभाली। उसके बाद लोगों को समझाइश देकर शांत कराया गया। सचिव रमेशचंद्र प्रजापत ने बताया कि वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों ने हंगामा किया था, लेकिन बाद में पुलिस जवानों ने लोगों को समझाइश देकर शांत किया।