टीके का टोटा:बिछड़ौद-इस्तमुरार पंचायत में 20 दिनों बाद वैक्सीनेशन, 220 लोगों को लगे टीके

बिछडौद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • दोपहर में ही खत्म हो गई वैक्सीन, बिना वैक्सीन लगाए लौट गए ग्रामीण

बिछड़ौद में कई दिनों से ग्रामीण वैक्सीन लगाने के लिए यहां केंद्र खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कुछ ग्रामीण तो अन्य केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लगवा ली, वहीं अभी भी नगर के कई नागरिकों ने अभी तक पहला डोज ही नहीं लगवाया है, जिसका कारण है गांव में वैक्सीनेशन का नहीं होना। प्रशासन ने करीब 20 दिनों के बाद बिछड़ौद की इस्तमुरार पंचायत में वैक्सीनेशन किया गया। ग्रामीणों के उत्साह के कारण केंद्र पर उपलब्ध 220 टीके समय से पूर्व ही खत्म हो गए तो कई लोगों को बिना वैक्सीन लगाए ही वापस जाना पड़ा।

इस्तमुरार पंचायत सहसचिव दिनेश गोयल ने बताया बुधवार को केंद्र पर 220 टीके लगाए गए, टीके खत्म होने के बाद नहीं हुआ कई लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण केंद्र पर डाॅ. विनोद चौधरी, इस्तमुरार पंचायत पटवारी शिवमंगल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि संजय मालवीय, सचिव मनमोहन मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार्डी व पंचायत के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता केंद्र पर मौजूद रही।