अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई:बेगमबाग में 56 मकान हटाए, 16 के खाते में मुआवजा जमा

उज्जैन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बेगमबाग बस्ती से मकानों को हटाने का काम मंगलवार को भी जारी रहा। एक दिन में 18 सहित अब तक कुल 56 मकान तोड़े गए। दिनभर मकान खाली करने का सिलसिला चलता रहा। 25 लोगों ने अपने खाता नंबर भी नगर निगम को दिए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महाकाल मंदिर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और नई बिल्डिंग परमिशन पर रोक लगा दी गई।

इसके चलते बस्ती को हटाया जा रहा है। प्रति मकान 3 लाख रुपए का मुआवजा दे रहे हैं। एसडीएम संजीव साहू के अनुसार मंगलवार को 18 मकान हटाए गए हैं। इन्हें मिला कर अब तक 56 मकान हटाए जा चुके हैं। जिन 34 लोगों ने मुआवजे के लिए खाता नंबर दिए थे, उनमें से जांच के बाद 16 के खाते में राशि जमा करा दी है।