रेलवे में नौकरी के नाम पर पांच लोगों से ठगी:पत्नी के रेलवे में होने का दावा कर लाखों रुपए की ठगी का आरोप

उज्जैन6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उज्जैन। रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर पति-पत्नी ने पांच लोगों के साथ एक लाख रूपए से अधिक की ठगी की है। दोनो की वास्तविकता सामने आने के बाद लोगों ने नीलगंगा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया राजेश पिता मांगीलाल बामनिया निवासी ग्राम पीलियाखेड़ी तहसील झारडा ने अंबर कॉलोनी निवासी दीपिका और उसके पति आकाश कटारिया के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है। राजेश ने पुलिस को बताया कि वह कुछ महिनों से अंबर कॉलोनी में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान आकाश कटारिया से उसकी मुलाकात हुई और आकाश ने बताया कि उसकी पत्नी दीपिका रेलवे में नौकरी करती है। वह उसकी नौकरी रेलवे में लगवा देगी। इसके लिए आकाश ने राजेश से 35 हजार रूपए नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिए। जब आकाश की वास्तविकता सामने आई तो राजेश ने नीलगंगा थाने में शिकायत की। वहीं पति-पत्नि के खिलाफ चार अन्य लोगों ने भी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत की है। इनमें सीमा पति गौरव से 45 हजार, मुकेश से 40 हजार, प्रीतेश से 40 हजार और राखी से 50 हजार रूपए लेने की शिकायत हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।