• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Ate Poisoned, Then Did It Live On Facebook At Triveni Ghat In Ujjain, Said Do Not Fall Into The Trap Of Girls, Death Before Treatment

मरने से पहले सोशल मीडिया पर लाइव:उज्जैन में जहर खाकर त्रिवेणी घाट पर वीडियो बनाया, बोला- मैंने बुराई लेना नहीं सीखा

उज्जैनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उज्जैन में शनिवार शाम 22 वर्षीय युवक अभय पुत्र हेमंत द्रोणावत ने जहर खा लिया। इसके बाद त्रिवेणी घाट पर जाकर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया। वीडियो में वह किसी लड़की का जिक्र कर रहा है। कहा कि लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना। बोला- आपका भांजा कमजोर निकला। माता-पिता का ध्यान रखना। पता चलने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां दम तोड़ दिया।

विक्रम विश्वविद्यालय कैम्पस में रहने वाले दोस्तों का कहना है कि अभय का किसी से विवाद नहीं हुआ। उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी भी नहीं है। दोस्तों के मुताबिक जहर खाने के पहले वह त्रिवेणी घाट पर पहुंचा। जहां उसने सल्फास की दो गोलियां खाईं।

इसके बाद सिगरेट पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बनाया। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा। यहां जाते ही गिर गया। परिवार वालों से कहा कि उसने जहर खा लिया है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच में लिया है। तस्वीर अभय।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच में लिया है। तस्वीर अभय।

सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला

माधव नगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। अभय के परिवारवालों के बयान दर्ज कर शव का पीएम कराया गया है। उसके द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शेयर किया था, जिसे किसी ने ब्लॉक किया है। प्रेम-प्रसंग के एंगल पर भी जांच की जा रही है।

पिता बोले- कभी कभी शराब पीता था

अभय के पिता हेमंत द्रोणावत युनिवर्सिटी लाइब्रेरी में चपरासी हैं। उन्होंने बताया कि अभय मेडिकल पर काम करता था। उसका किसी से विवाद नहीं था। कभी-कभी शराब पी लेता था। शाम 7 बजे के करीब वह घर पहुंचा। यहां जाते ही गिर गया। उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...