• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Attack On The Staff Who Went To Remove The Encroachment; 7 Policemen Seriously Injured In Stone Pelting

आगर रोड घट्टिया थाना क्षेत्र की घटना:अतिक्रमण हटाने गए अमले पर हमला; पथराव में 7 पुलिसकर्मी गंभीर घायल

उज्जैन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सैकड़ों पत्थर बरसे ताे जान बचाकर भागी पुलिस - Dainik Bhaskar
सैकड़ों पत्थर बरसे ताे जान बचाकर भागी पुलिस

आगर रोड घट्टिया थाना क्षेत्र के झीतरखेड़ी गांव में शुक्रवार शाम सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए अमले पर कब्जाधारियों ने हमला कर दिया। पथराव में सात पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए व जमकर हुए पथराव में जेसीबी समेत तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। झितरखेड़ी गांव में स्थित आंबेडकर प्रतिमा के आसपास करीब आधा बीघा जमीन पर दलित समाज के लोगों ने तार फेंसिंग कर दी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस-प्रशासनिक अमला दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।

आक्रोशित कब्जाधारियों ने जेसीबी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान ड्राइवर जान बचाकर भागा। अधिकारियों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे, जहां कब्जाधारियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। पथराव में एसआई प्रेमसिंह यादव, एएसआई वीरेंद्रसिंह परिहार, एएसआई शूरसिंह बामनिया, बाबूलाल मुकाती, आरक्षक अरविंद यादव, महिला आरक्षक साक्षी जोशी व सैनिक मोहनलाल मालवीय, शिवशंकर वर्मा घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

20 से अधिक लोगों पर केस
घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन से एडीएम संतोष टैगोर व एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार मौके पर पहुंचे। रात 10 बजे कब्जाधारी देवकरण समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...