आगर रोड घट्टिया थाना क्षेत्र के झीतरखेड़ी गांव में शुक्रवार शाम सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए अमले पर कब्जाधारियों ने हमला कर दिया। पथराव में सात पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए व जमकर हुए पथराव में जेसीबी समेत तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। झितरखेड़ी गांव में स्थित आंबेडकर प्रतिमा के आसपास करीब आधा बीघा जमीन पर दलित समाज के लोगों ने तार फेंसिंग कर दी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस-प्रशासनिक अमला दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।
आक्रोशित कब्जाधारियों ने जेसीबी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान ड्राइवर जान बचाकर भागा। अधिकारियों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे, जहां कब्जाधारियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। पथराव में एसआई प्रेमसिंह यादव, एएसआई वीरेंद्रसिंह परिहार, एएसआई शूरसिंह बामनिया, बाबूलाल मुकाती, आरक्षक अरविंद यादव, महिला आरक्षक साक्षी जोशी व सैनिक मोहनलाल मालवीय, शिवशंकर वर्मा घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
20 से अधिक लोगों पर केस
घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन से एडीएम संतोष टैगोर व एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार मौके पर पहुंचे। रात 10 बजे कब्जाधारी देवकरण समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.