इंडियन क्रिकेटर्स ने सोमवार को उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन किए। सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भस्म आरती में शामिल हुए और महाकाल का पंचामृत पूजन किया। तीनों ने अपने साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाना है। मैच के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। तीनों प्लेयर्स इंदौर से ही तड़के उज्जैन आए।
इंडियन क्रिकेटर्स के महाकाल दर्शन की तस्वीरें...
नंदी हॉल में साथ बैठे लोग पहचान ही नहीं पाए
क्रिकेटर्स ने गर्भगृह में जाकर धोती-सोला पहनकर महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी साथ थे। महाकाल मंदिर में तीनों क्रिकेटर्स आम भक्तों की तरह भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में भक्तों के बीच बैठे। आसपास बैठे कई भक्त उन्हें पहचान नहीं पाए। इसके बाद तीनों ने साधारण भक्तों की तरह गर्भगृह में दर्शन किए।
महाकाल के दर्शन के बाद सूर्य कुमार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'महाकाल दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। शुरू से अंत तक आरती देखी। मन शांत हो गया। सबसे जरूरी ऋषभ पंत के स्वस्थ होने की कामना की। वे रिकवर हो जाएं, बस यही जरूरी है हम सबके लिए।'
30 दिसंबर कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे पंत
इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे। रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। पंत को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं। वे दिल्ली से कार से रुड़की जा रहे थे और खुद ड्राइव कर रहे थे। पंत का मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को उनके घुटने की सर्जरी हुई। उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़िए...
हाईवे पर जहां पंत की मर्सिडीज पलटी, वो ब्लैक-स्पॉट:हर महीने यहां 7-8 एक्सीडेंट होते हैं
NH 58 नेशनल हाईवे (दिल्ली–हरिद्वार) पर रुड़की के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ। हादसा जिस जगह पर हुआ, वहां 50 मीटर तक सड़क ऊबड़-खाबड़ है। गड्ढ़े हैं, गिट्टी बिखरी पड़ी है। प्रशासन ने इस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित कर रखा है। हालांकि हादसे के पहले तक इस स्पॉट पर डेंजर जोन का साइन बोर्ड नहीं लगा था। अब हादसे के बाद प्रशासन ने यहां साइन बोर्ड लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री मोदी ने पंत की मां को फोन कर जाना क्रिकेटर का हाल
PM नरेंद्र मोदी ने पंत के एक्सीडेंट पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- 'क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।' PM ने उनकी मां से फोन पर बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत का एक्सीडेंट
विकेटकीपर बल्लेबाज का शुक्रवार सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी डिवाइडर से टकरा गई थी। बाद में कार में आग लग गई थी। पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
3 साल पहले धवन ने दी थी गाड़ी आराम से चलाने की सलाह
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। पंत खुद ही ड्राइव कर रहे थे। पंत के एक्सीडेंट के बाद शिखर धवन और पंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें धवन टीम इंडिया के इस यंग विकेटकीपर बैटर को सलाह दे रहे हैं कि वो गाड़ी आराम से चलाया करें। पंत भी अपने सीनियर को इस बेशकीमती सलाह मानने का भरोसा दिलाते नजर आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पंत को रिकवरी में एक साल लग सकता है
3 दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत को एक और झटका लगा है। पंत गुरुवार रात बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें 5 जगहों पर चोटें आई हैं। इनमें माथा, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठा शामिल हैं। घुटने, टखने और कलाई की चोट अहम हैं, क्योंकि इन जगहों का इस्तेमाल विकेटकीपिंग के लिए अहम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ऋषभ ने DDCA डायरेक्टर को बताया- हाईवे के गड्ढे के कारण हुआ एक्सीडेंट
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हाईवे के गड्ढे की वजह से हुआ था। यह बात खुद पंत ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएसन के डायरेक्टर श्याम शर्मा से कही। शर्मा शनिवार को देहरादून के अस्पताल में पंत से मिलने गए थे। वहां उन्होंने अस्पताल में ऋषभ, उनकी मां और डॉक्टरों से बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
इंडिया के मैच में अंपायर इंदौर के बेटे की कहानी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। वहीं इस बार एक खास संयोग भी मैच में रहेगा। इस बार खास बात ये कि इंदौर का एक बेटा नितिन मेनन मैच के दौरान मैदान में अंपायरिंग करता नजर आएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
कल इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा वन डे मुकाबला
इंदौर में 24 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड का वन डे क्रिकेट मैच खेला जाना है। ये वन डे मैच होलकर स्टेडियम में होना है। दोनों टीमें रविवार दोपहर पौने दो बजे इंदौर आ चुकी हैं। एयरपोर्ट से दोनों टीमें अपने-अपने होटलों में जा चुकी है। इंडिया टीम रेडिसन होटल और न्यूजीलैंड टीम होटल मेरियट में रुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.