खेलो इंडिया के लिए देश भर से खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे:बुधवार से शुरू होगी प्रतियोगिता

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खेलों इण्डिया को लेकर उज्जैन के माधव सेवा न्यास के सभागृह में देश भर से आए खिलाड़ी योग मलखंभ में अपने जोहर दिखाएंगे इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बुधवार सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत की जाएगी। 10 दिवसीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता के 500 से अधिक खिलाड़ी उज्जैन पहुचेंगे।

देश के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभाओं की खोज के अभियान को लेकर आयोजित प्रतियोगिता की तैयारी हुई पूर्ण। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया की उज्जैन में एक फरवरी से शुरू होने वाले खेलो इण्डिया के तहत मलखंभ और योगासन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 27 राज्यो के 500 से अधिक 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे। कई खिलाड़ी उज्जैन पहुंच चुके है कई देर रात तक पहुंच जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के खाने ठहरने एवं आयोजन स्थल तक आने जाने व शहर घूमने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। आयोजन स्थल पर भी तैयारिया पूरी हो चुकी है। बुधवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आगाज होगा और शुरुआत में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं और 6 से 10 फरवरी तक मलखंभ प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

देश के अलग अलग राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी

महाराष्ट्र से 19 खिलाड़ियों को लेकर टीम लेकर पहुंचे सहायक कोच रूपेश मैकन बताया की 9 महिला खिलाड़ी और 10 पुरुष खिलाड़ी है सभी योगा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को दादर नगर हवेली,उड़ीसा सहित महाराष्ट्र की टीम उज्जैन पहुंची। खेलो इंडिया गेम्स का के तहत योग स्पर्धाओं की शुरुआत 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे उज्जैन में माधव सेवा न्यास में होगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं विशेष अतिथि नेशनल योगासन फेडरेशन तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष श्री जयदीप आर्य होंगे । खेलो इंडिया का शुभारंभ 30 जनवरी को भोपाल में हो चुका है।