कृषि मंडी में किसान और व्यापारी के बीच मारपीट, VIDEO:सोयाबीन की क्वालिटी और कीमत को लेकर हुआ विवाद

उज्जैन2 महीने पहले

आगर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी और किसान के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। विवाद सोयाबीन की नीलामी के बाद तौल के दौरान क्वालिटी और कीमत को लेकर होना सामने आया है। संबंधित व्यापारी के शिकायती आवेदन पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय में मंगलवार को सोयाबीन बेचने आए ग्राम जवासिया निवासी किसान महेंद्र सिंह ने अपनी सोयाबीन का सौदा आरबी इंडस्ट्रीज के व्यापारी अभिषेक जैन के साथ किया था। जब सोयाबीन का तौल गोडाउन पर हुआ, तो व्यापारी को सोयाबीन की क्वालिटी में अंतर दिखाई दिया। विवाद मंडी समिति तक पहुंचा।

मंडी समिति के सचिव उमेश बसेडिया शर्मा ने बताया कि संबंधित व्यापारी ने बीज के लिए अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन खरीदी थी। व्यापरी का कहना है कि सोयाबीन गोडाउन पर तुलने आई, तो क्वालिटी में अंतर था। हालांकि, सचिव शर्मा ने चर्चा कर किसान महेंद्र सिंह का भुगतान भी करा दिया था। इसके बाद फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी और उसके स्टाफ के साथ किसान महेंद्र सिंह के बीच पहले झूमाझटकी हुई, फिर हाथापाई की स्थिति आ गई। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैद हुआ है।

घटना के बाद व्यापारी अभिषेक जैन ने अन्य व्यापारियों के साथ जाकर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। व्यापारियों का कहना था कि यदि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो बुधवार को मंडी में नीलामी नहीं होगी। व्यापारी हड़ताल पर चले जाएंगे। मंडी सचिव शर्मा का कहना है कि बाद में थाने से टीआई ने भी आकर चर्चा की। चर्चा हो गई है। मंडी चालू रहेगी। टीआई जितेंद्र भास्कर ने कहा कि किसान और व्यापारी के बीच झूमाझटकी हुई है। वीडियो में किसान हाथापाई करते दिखा है। संबंधित पर प्रथम सूचना दर्ज की गई है।