पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गेहूं 75 रुपए महंगा हो गया। लॉकडाउन के चलते चौतरफा गेहूं की डिमांड बढ़ गई है। तीन दिन में भाव वृद्धि हो गई। मंडी के अधिकतर व्यापारियों के पास गेहूं महंगाई में भी व्यापार नहीं मिल रहा है। अप्रैल माह गेहूं व्यापार वाला रहता है। गेहूं मालवा में अभी भी भरपूर बताया जा रहा है। दूसरी ओर पैदावार 8-10 क्विंटल प्रति बीघा बताई जा रही है।
लोकवन प्रजाति वाला गेहूं कम बताने से भाव वृद्धि इस प्रकार के गेहूं में ज्यादा होना बताया जा रहा है। समर्थन दाम पर भी गेहूं मंडी में दो संस्थाओं द्वारा खरीदा जा रहा है। तेजस मालवराज गेहूं ही ज्यादा समर्थन मूल्य पर बेचा जा रहा है। आसपास की मंडियां बंद होने से आवक का लोड उज्जैन मंडी पर ज्यादा हो गया।
19 से 20 हजार बोरी गेहूं मंडी में बिकने आ रहा है। केन्वासर्स कांति सकलेचा ने बताया गेहूं का व्यापार तेज गति से चलेगा। इनके अनुसार सप्ताह भर में 75 रुपए की महंगाई आ गई। ऐसा ही रहा तो 25 रुपए की तेजी और जल्द आ सकती है। गेहूं लोकवन आवक 18000 बोरी 1800 से 2238 मिल 1700 से 1750 मालवराज पोषक 2033 पूर्णा 2176 सोयाबीन आवक 2800 बोरी 6690 चना 4500 से 5131 चना डॉलर आवक 700 बोरी 7500 से 8450 बटला 5401 रुपए। आलू आवक 4000 कट्टे 800 से 1200 प्याज आवक 3000 कट्टे 800 से 1150 लहसुन आवक 3500 कट्टे 1000 से 5500 रुपए।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.