महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल टिकट भी ऑनलाइन हुआ:मोबाइल पर लिंक आते ही भक्त बुक कर सकेंगे प्रोटोकॉल दर्शन

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत अतिविशिष्ट वीआईपी जिन्हे शासन से प्रोटोकाल सुविधा प्राप्त है। ऐसे वीआईपी को छोड़कर प्रोटोकाल के माध्यम से दर्शन को जाने वाले अन्य श्रद्धालुओं को भी 250 रूपए का टिकट लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। बुधवार से शुरू हुई व्यवस्था को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसे मंदिर की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकेगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने पिछले दिनों आयोजित बैठक में निर्णय लिया था कि शासन के प्रोटोकॉल अनुसार अति विशिष्ट लोगों को मंदिर दर्शन के लिए आने पर प्रोटोकॉल के माध्यम से निशुल्क दर्शन कराए जाएंगे। जिसमें साधु, संत-महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, धर्माचार्य, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार (स्वयं) सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत निशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था से प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही बाकी को प्रोटोकाल की सुविधा लेने पर 250 रूपए का टिकट लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। अब 250 रुपए की प्रोटोकॉल सुविधा को भी शुक्रवार से ऑनलाइन कर दिया गया है। भक्त अब घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से महाकाल मंदिर की वेब साईट पर जाकर प्रोटोकॉल दर्शन बुक करा सकेंगे। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि अति राज्य सरकार के अधीन आने वाले प्रोटोकॉल धारक को छोड़कर अन्य प्रोटोकॉल लेने वाले भक्त ऑनलाइन 250 रुपए की टिकिट लेकर दर्शन कर सकेंगे।

मोबाइल पर आएगी लिंक

मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालु www.shreemahakaleshwar.com साईट पर जाकर प्रोटोकॉल दर्शन के लिए भक्तो के नाम और ने जानकारी की इंट्री करते ही मोबाइल पर एक लिंक आएगी जिसके बाद 250 रुपए ऑनलाइन जमा कर टिकट बुक कर सकते है। टिकट बुक होते ही मोबाइल पर टिकट आएगा उसका प्रिंट लेकर या फिर बड़े गणेश मंदिर के पास बने प्रोटोकॉल कार्यालय पर जाकर प्रिंट ले सकते है। इसके बाद गेट नंबर 13 से प्रोटोकॉल धारक की इंट्री होगी। ख़ास बात ये कि गेट पर खड़े मंदिर के कर्मचारी सभा मंडप से होते हुए गणेश मंडप तक दर्शन कराने साथ ले जाएंगे।

निशुल्क प्रवेश की पात्रता इन्हें

श्री महाकालेश्वर मंदिर में 1 फरवरी लागू हो रही व्यवस्था में दर्शन के लिए आने वाले साधु, संत-महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, धर्माचार्य, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार (स्वयं) सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत निशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था से प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा अति विशिष्ट व्यक्ति जो शासन के प्रोटोकॉल श्रेणी में आते है, उन्हें भी निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी भी माध्यम से कोई दर्शनार्थी प्रोटोकॉल के तहत दर्शन के लिए आते है तो 250 रुपए प्रति व्यक्ति रसीद लेना अनिवार्य होगा।