उज्जैन में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई। मीटिंग में एक जून से शहर को को शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया। जिसमें संक्रमण वाली जगह की आसपास को छोड़कर सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को छूट, कृषि उपज मंडी शुरू होगी। कृषि दवाई ओर खाद बीज की दुकानें खुलेंगी। धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। शराब दुकानों पर राज्य सरकार की गाइड लाइन लागू होगी। सभी दुकानें सुबह 6 बजे शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी, लेकिन लेफ्ट राइट का नियम पालन करते हुए, जिसमें एक दिन लेफ्ट की और अगले दिन राइट की दुकानें खुलेंगी। आज क्राइसिस मैनजमेंट की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह सहित जिले आला अधिकारी मौजूद थे।
सिनेमा घर, धार्मिक स्थल अभी बंद रहेंगे
बैठक में ये फैसला लिया गया कि अभी सिनेमा घर, धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पुल, पिकनिक स्पॉट बंद रहेंगे, शासकीय कार्यालय आवश्यक सर्विस को छोड़कर 50 प्रतिशत कर्मचारी दफ्तर जा सकेंगे। वहीं अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकते हैं। शादी में भी सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होनी की अनुमति दी गई है। जो लोग शादी में शामिल होंगे, उनकी सूचि थाने में देनी होगी।
19 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे थे उज्जैन
मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 19 मई को उज्जैन आए थे और उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया था कि 1 जून से कर्फ्यू में राहत मिलना शुरू होगी, लेकिन जहां संक्रमित 5 प्रतिशत से कम हैं। सिर्फ उन्हीं जिलों को शुरू में राहत मिलेगी।
जिले में ऐसे कम हुआ संक्रमण
उज्जैन में पिछले 10 दिनों में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में लगातार गिरावट आई है। 20 मई को 2426 सैम्पल लिए गए। जिसमें 127 संक्रमित मिले, पॉजिटिविटी रेट 5.23 प्रतिशत था। 29 मई को मेडिकल बुलेटिन में 2295 सैम्पल लिए गए। जिसमें मात्र 19 संक्रमित मिले। जिसका पॉजिटिविटी रेट मात्र 0.82 प्रतिशत रहा है
कब कितने पॉजिटिव मिले
20 मई- 127
21 मई-114
22 मई-91
23 मई-90
24 मई-39
25 मई-45
26 मई-41 27 मई-29 28 मई-27 29 मई-19
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.