लूट की घटना:मक्सी में हुई ट्रेन में लूटपाट के चार आरोपियों को सूरत से लेकर आई जीआरपी

उज्जैन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सिक्का डालकर सिग्नल बदलने में माहिर लुटेरे मक्सी सहित चार राज्यों में 8 घटनाओं को दे चुके हैं। इस मामले में उज्जैन जीआरपी पुलिस को मक्सी में ट्रेन में हुई लूट की घटना को लेकर सफलता हाथ लगी है। हरियाणा के रहने वाले चार आरोपी को जीआरपी गुजरात ने सूरत से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उज्जैन जीआरपी पुलिस चारों आरोपी को लेकर उज्जैन पहुंची है।

चारों आरोपी ट्रेन आने से पहले सिग्नल में सिक्का डालकर ग्रीन सिग्नल को रेड करके रुकवा लेते थे और फिर लूट और चोरी की घटना की अंजाम देते थे। राजस्थान गुजरात महारष्ट्र और मप्र में कुल आठ घटनाओं को अंजाम दिया है। जीआरपी एसपी किरण लता ने बताया कि 26 जून को मक्सी स्टेशन पर दो ट्रेन में लूट की वारदात हुई थी। सिग्नल से छेड़छाड़ कर ट्रेन रोक वारदात की गई थी। चारों आरोपी को गुजरात पुलिस सूरत से लेकर आई है।

खबरें और भी हैं...