मंगलवार को उज्जैन के आईजी ने पुलिस की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए मंगलवार को परेड ली। उन्होंने एएसपी रवींद्र वर्मा से हेंड ग्रेनेड फिंकवा कर देखा। तो टीआई राममूर्ति शाक्य तीसरी बार में टीयर गन चलाने में सफल हो सकीं।
दरबार लगाकर शिकायतें सुन रहे आईजी को सबसे ज्यादा शिकायतें बीट के वाहन संख्या की मिलीं। उन्हें बताया गया कि बीट वाहन बढ़ें तो अपराध और कम होंगे। इस पर आईजी ने कहा पुलिस कर्मी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के साथ परिवार को भी समय देना चाहिए।
मंगलवार को उज्जैन रेंज के आईजी ने पुलिस लाइन में हर साल होने वाला वाला वार्षिंक निरीक्षण किया। परेड के बाद बलवा ड्रिल भी कराई। आईजी के सामने देवासगेट टीआई राममूर्ति शाक्य को टीयर गन थमाई गई। उन्होंने दो बार गन चलाने के लिये ट्रिगर दबाया लेकिन गन नहीं चला पाईं। आखिरकार तीसरी बार में सफल हो सकीं।
वहीं एएसपी रवीन्द्र वर्मा से टीयर गन चलाने के बाद हैंड ग्रेनेड फिंकवा कर देखे। आज लाइन में 25 से अधिक हैंड ग्रेनेड चले और टीयर गन का भी प्रयोग हुआ। इस दौरान एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला एडिशनल, एसपी अमरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.