उज्जैन में गंभीर बांध का जलस्तर 482.39 मीटर तक आ गया है। इसकी कुल क्षमता 483.35 मीटर की है। केवल एक मीटर पानी और आने पर बांध के गेट खोलने की स्थिति बन जाएगी। हालांकि सुबह 10 बजे तक बांध का जल स्तर 1765 एमसीएफटी तक आ गया था।
इंदौर के यशवंत सागर के गेट मंगलवार की रात 11.50 बजे फिर खोले गए थे, जो ढाई घंटे बाद रात 2.20 बजे बंद कर दिए गए। इस वजह से पानी की मात्रा बांध में बढ़ी है। गंभीर बांध प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि रात में गेट खुलने के कारण दिन भर में करीब 12 से 15 एमसीएफटी पानी और आने की उम्मीद है। यानी शाम तक बांध में करीब 1780 एमसीएफटी पानी आ जाएगा।
दरअसल पिछले साल बांध में एकाएक पानी आ जाने से गांवों में पानी भर गया था। इसके चलते गंभीर नदी किनारे बसे गांवों और बांध के आसपास के गांवों में इस बार भी चिंता बनी हुई है। हालांकि बांध प्रभारी शुक्ला ने बताया कि इस बार वैसी स्थिति नहीं बनने वाली है। क्योंकि बांध की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। यानी इसमें अभी 485 एमसीएफटी और पानी आ सकता है।
उज्जैन में अब तक 675 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग का दावा है कि अब छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। वैसे भी मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है। हालांकि अगले हफ्ते एक बार और तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.