यात्रीजन ध्यान दें:इंदौर-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से फिर चलेगी

उज्जैन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर से चलकर वेरावल जाने वाली महामना स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन फिर से किया जाएगा। ट्रेन नंबर 09304 इंदौर वेरावल स्पेशल एक्सप्रेस 20 जुलाई से इंदौर से प्रति मंगलवार को रात 10.25 बजे चलकर प्रति बुधवार को शाम 4.25 बजे वेरावल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09303 वेरावल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 21 जुलाई से वेरावल से प्रति बुधवार को रात 10.20 बजे चलकर प्रति गुरुवार को शाम 5.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, वाकानेर, राजकोट और जूनागढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया है।