• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Intermittent Rain From Thursday Evening, Clouds Are Also Thundering, Weather Will Remain Like This For Two Days

उज्जैन में बारिश:गुरुवार शाम से रुक-रुककर बारिश, बादल भी गरज रहे, दो दिन ऐसे ही रहेगा मौसम

उज्जैनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शुक्रवार सुबह से ही उज्जैन रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटे में वेधशाला में 3.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की आशंका बताई जा रही है। सुबह से ही बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है।

बारिश के बीच रात का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि गुरुवार की रात 16.4 और दिन का 22 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।

उज्जैन में गुरुवार सुबह से बादल छाए हैं। गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश का दौर रात तक जारी रहा। हालांकि बूंदबांदी होती रही लेकिन मौसम में नमी बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि नमी बढ़ने और बादलों की वजह से सर्दी का असर कुछ कम हुआ है।