धार्मिक नगरी उज्जैन में साधु-संतों के अलग-अलग रूप तो आपने कई बार देखे होंगे। शायद ही किसी साधु को सरेराह डांस करते हुए देखा होगा। नहीं देखा तो उज्जैन में तेजी से वायरल हो रहा ये VIDEO देख लीजिए...। इसमें एक साधु शम्भू-शम्भू... शिव महादेवा... भजन पर नृत्य कर रहे हैं। साधु के डांस की शहर में खूब चर्चा हो रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
1 मिनट 7 सेकेंड का यह VIDEO उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर का है। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के पास साधु शम्भू... शम्भू... भजन पर डांस कर रहे हैं। इन साधु का नाम आजाद नाथ है। बाबा रेलवे स्टेशन के बाहर ही रहकर गुजर-बसर करते हैं। सोमवार रात स्टेशन के बाहर किसी ने शंभू...शंभू भजन बजाया तो बाबा खुद को रोक नहीं पाए और झूम उठे। ट्रेन का वेट कर रहे कुछ युवकों ने उनका VIDEO बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
महाकाल नगरी में डांस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए
महाकाल मंदिर में युवतियों ने बनाई वीडियो रील
महाकाल मंदिर परिसर में वीडियो रील बनाने को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, गर्भगृह और मंदिर परिसर में दो युवतियों ने जलाभिषेक और डांस का वीडियो शूट किया है। इन वीडियो में बॉलीवुड सॉन्ग जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। इस पर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं, कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
एक वर्ष पहले महिला के खिलाफ हुई थी FIR
करीब एक साल पहले मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकाल मंदिर में एक VIDEO शूट किया था। VIDEO में उन्होंने फिल्मी गाने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' गाने पर रील्स शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। यह VIDEO महाकाल स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के पास शूट किया गया था। VIDEO वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद महिला द्वारा माफी मांगने के बाद भी FIR दर्ज हुई थी। पढ़ें, पूरी खबर...
छतरपुर में मंदिर के गेट पर सेकेंड हैंड जवानी गाने पर थिरकी युवती
करीब एक साल पहले छतरपुर में भी एक ऐसा ही VIDEO सामने आया था। यहां एक युवती ने मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी... गाने पर डांस किया था। VIDEO छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर में बनाया गया था। हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। वहीं, मंदिर के महंत ने कहा था कि युवती के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी हरकतें कर मंदिर, मठ और आश्रमों को बदनाम न करें। पढ़ें, पूरी खबर...
मंदिर में डांस करने वाली युवती पर हुई थी FIR
छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग में स्थित बंबरबैनी माता मंदिर की सीढ़ियों पर एक छात्रा नेहा मिश्रा ने डांस किया था। उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने युवती पर FIR दर्ज कराने के आदेश दिए थे। पूरी खबर पढ़ें...
इंदौर में मॉडल ने चौराहे पर डांस किया
इंदौर में करीब एक साल पहले बीच चौराहे पर एक मॉडल के डांस ने हंगामा मचा दिया था। मॉडल के डांस की वजह से थोड़ी देर सड़क पर ट्रैफिक भी रुका रहा था। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामला जानकारी में आया है। भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई होगी। ऐसी हरकत आगे न हो, इसलिए अफसरों को आदेश दिया गया है। पढ़ें, पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.