नाबालिग बेटी से पिता ने की अश्लील हरकत:माँ ने पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उज्जैन में कलयुगी पिता बीते 2 वर्षों से अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहा था। बुधवार को बेटी ने अपनी माँ को पिता की करतूत बताई जिसके बाद माँ ने अपने ही पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कल्पतरु कॉलोनी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका ने गुरुवार को नागझिरी थाने में अपने ही पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि पति फायनेंस का काम करता है। तीन बेटियों में से सबसे बड़ी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी पांच दिन से गुमसुम रह रही थी इस दौरान वो खाना भी नहीं खा रहे थी। बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पापा ने 25 जनवरी को उसे जबरन बाईक पर बैठाकर ले गए इस दौरान उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर बेटी और मुझे जान से मारने की धमकी दे दी। बेटी ने अपनी माँ को यह बताया कि पापा उसे अकेले में देख दो साल से गंदी हरकत कर रहे है। बेटी की शिकायत के बाद महिला उसे थाने ले गई और पति के खिलाफ शिकायत कर दी। टीआई विक्रमसिंह इवने बताया कि मामले में छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल गिरफ्त में नहीं आया है